निर्माण कामगार यूनियन की बैठक
दरभंगा. दरभंगा जिला निर्माण कामगार यूनियन की बैठक सत्यनारायण पासवान की अध्यक्षता में लहेरियासराय सीआइटीयू जिला कार्यालय गुदरी बाजार में संपन्न हुई. बैठक में मजदूरों को अविलंब कार्ड निर्गत करने और कार्ड धारकों को मजदूर कल्याण कोषांग से यथाशीघ्र भुगतान करने का प्रस्ताव किया गया. इन्हीं मांगों को हासिल करने के लिए 11 मार्च को […]
दरभंगा. दरभंगा जिला निर्माण कामगार यूनियन की बैठक सत्यनारायण पासवान की अध्यक्षता में लहेरियासराय सीआइटीयू जिला कार्यालय गुदरी बाजार में संपन्न हुई. बैठक में मजदूरों को अविलंब कार्ड निर्गत करने और कार्ड धारकों को मजदूर कल्याण कोषांग से यथाशीघ्र भुगतान करने का प्रस्ताव किया गया. इन्हीं मांगों को हासिल करने के लिए 11 मार्च को श्रम अधीक्षक कार्यालय घेराव व तालाबंदी का निर्णय लिया गया. बैठक को सीटू जिला संयोजक नरेंद्र मंडल, बिहार राज्य किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण यादव, अविनाश कुमार, अरुण कुमार, सुनील राम, महेंद्र पासवान, सुरेश राम आदि वक्ताओ ंने संबोधित किया.