ट्रक व पिकअप की भिड़ंत, चालक जख्मी
सदर. दोनार-बेनीपुर पथ पर शुक्रवार को देर रात ट्रक एवं पिकअप वैन की सीधी टक्कर में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घायल चालक का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पीकअप वाहन संख्या (बीआर 06 जीए-1058) के मालिक लोआम निवासी सुनीता देवी […]
सदर. दोनार-बेनीपुर पथ पर शुक्रवार को देर रात ट्रक एवं पिकअप वैन की सीधी टक्कर में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घायल चालक का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पीकअप वाहन संख्या (बीआर 06 जीए-1058) के मालिक लोआम निवासी सुनीता देवी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात 10.30 बजे पिकअप वैन का चालक अपना खाली वाहन लेकर दरभंगा से बेनीपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या(जेएच 05 एच-4051) के चालक द्वारा लापरवाही के कारण सामने से टक्कर हो गयी. इधर सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में कर लिया गया है. थाना में ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.