प्रखंड शिक्षक का दावा-आपत्ति आज से
दरभंगा. दरभंगा सदर प्रखंड शिक्षक नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची शनिवार को बीआरसी पर प्रकाशित कर दिया गया है. तृतीय शिक्षक नियोजन 2014 के शेष पदों के लिए कक्षा एक से पांच एवं 6-8 के लिए मेधा सूची को प्रकाशित किया गया है. यह जानकारी देते हुए सदर बीइओ देवशरण राउत ने बताया कि इस […]
दरभंगा. दरभंगा सदर प्रखंड शिक्षक नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची शनिवार को बीआरसी पर प्रकाशित कर दिया गया है. तृतीय शिक्षक नियोजन 2014 के शेष पदों के लिए कक्षा एक से पांच एवं 6-8 के लिए मेधा सूची को प्रकाशित किया गया है. यह जानकारी देते हुए सदर बीइओ देवशरण राउत ने बताया कि इस सूची को एनआइसी के बेवसाइट पर भी देखकर अभ्यर्थी दावा-आपत्ति दे सकते हैं. आगामी 28 फरवरी तक ही आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे. इसके बाद कोई भी आपत्ति पर विचार नहीं होगा.