आज सम्मानित होंगे वरीय चिकित्सक

डीएमसी स्थापना दिवस समारोह कलदरभंगा . डीएमसी में हो रहे स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. विगत 8 वर्षों से 23 फरवरी को आयोजित होनेवाले कार्यक्रम क ो लेकर कॉलेज के क ई चिकित्सक व कर्मी पिछले क ई दिनों से लगे हुए हैं. कॉलेज परिसर तथा पीजी हॉस्टल को रंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

डीएमसी स्थापना दिवस समारोह कलदरभंगा . डीएमसी में हो रहे स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. विगत 8 वर्षों से 23 फरवरी को आयोजित होनेवाले कार्यक्रम क ो लेकर कॉलेज के क ई चिकित्सक व कर्मी पिछले क ई दिनों से लगे हुए हैं. कॉलेज परिसर तथा पीजी हॉस्टल को रंग बिरंगे बल्ब से सजाया गया है. ऑडिटोरियम के रंग रोगन का कार्य पूरा करते हुए आकर्षक बनाया गया है. प्राचार्य डॉ आरके सिंहा ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर सभी कार्य कर लिये गये हैं. कार्यक्रम के एक दिन पूर्व रविवार क ी शाम कॉलेज के छात्र रहे जिले के वरीय चिकि त्सकों को ग्रैंड मास्टर सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. उन्हे सम्मानित कर डीएमसी के चिकित्सक गौरवान्वित होंगे. वहीं विभिन्न विषय में टॉप पर रहे 28 छात्रों को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही खेल में अव्वल रहने वाले भी पुरस्कृत होंगेे. स्थापना दिवस में देश विदेश में कार्यरत कॉलेज के कई पूर्वी छात्रों के आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version