प्रमंडलीय मीडिया कप का आगाज आज

डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में पूर्वाह्न 9.30बजे होगा उद्घाटन प्रभात खबर व समस्तीपुर के बीच खेला जायेगा पहला मैच फोटो संख्या- 14परिचय- तैयार मंच दरभंगा. मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में होने वाले प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिच के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में पूर्वाह्न 9.30बजे होगा उद्घाटन प्रभात खबर व समस्तीपुर के बीच खेला जायेगा पहला मैच फोटो संख्या- 14परिचय- तैयार मंच दरभंगा. मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में होने वाले प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिच के साथ ही मंच तैयार हो गया है. पूर्वाह्न 9.30 बजे इसका विधिवत उद्घाटन होगा. क्लब के महासचिव व अध्यक्ष क्रमश: गुंजन कुमार व प्रहलाद कीलू ने बताया कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा इसके मुख्य अतिथि रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर गौड़ी पासवान व नगर आयुक्त महेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे. दो पुलों में बंटी टीमो ंके बीच तीन-तीन लीग मैच खेले जायेंगे. इसमें दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक एकादश बनाम राष्ट्रीय सहारा एकादश होगा. 24 को जागरण बनाम रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एलेवन बनाम आकाशवाणी एकादश, 25 को प्रभात खबर बनाम राष्ट्रीय सहारा एकादश व समस्तीपुर बनाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक एकादश, 26 को जागरण बनाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश व रेस्ट ऑफ मीडिया बनाम आकाशवाणी एकादश, 27 को प्रभात खबर बनाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक व समस्तीपुर बनाम राष्ट्रीय सहारा तथा 28 को जागरण बनाम आकाशवाणी व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया लीग मैच होगा. सेमीफाइनल एक मार्च को खेला जायेगा. उद्घाटन मुकाबला को छोड़कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 10 बजे तथा बांकी सभी मैच सुबह 8 बजे से खेले जायेंगे. फाइनल 3 मार्च को होगा जिसकी रनिंग कमेट्री आकाशवाणी के दरभंगा केंद्र से प्रसारित होगा.

Next Article

Exit mobile version