एसडीओ ने की जनवितरण दुकानों की जांच

कुशेश्वरस्थान . प्रखंड के चार जनवितरण प्रणाली दुकान एवं एक प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण बिरौल के एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती ने शनिवार को किया. एसडीओ श्री भारती ने हिरणी पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रे ता दिवाकांत मिश्र के दुकान की जांच एमओ शिवधारी साह के साथ भंडार पंजी, वितरण पंजी, उठाव पंजी, एवं यूनिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

कुशेश्वरस्थान . प्रखंड के चार जनवितरण प्रणाली दुकान एवं एक प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण बिरौल के एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती ने शनिवार को किया. एसडीओ श्री भारती ने हिरणी पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रे ता दिवाकांत मिश्र के दुकान की जांच एमओ शिवधारी साह के साथ भंडार पंजी, वितरण पंजी, उठाव पंजी, एवं यूनिट पंजी की गहन जांच की. साथ ही जांच में सब कुछ संतोषजनक पाये जाने की बात कही. वहीं हिरणी पंचायत के पांड़ो गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रे ता कपिलदेव चौधरी का दुकान तथा रामकृपाल साह हरौली का दुकान बंद पाया गया. साथ ही पूर्वी प्रखंड के धबोलिया के डीलर अरविंद कुमार के दुकान की जांच की गई. दुकान पर सूचना पट्ट नहीं लगा देख एसडीओ श्री भारती ने डीलर को जमकर क्लास लेते हुए तत्क्षण बोर्ड लगाने की हिदायत दी. राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाड़ों का भी गहन जांच एसडीओ ने किया. जांच के दौरान विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कु मार बिना सूचना के गायब पाये गये. एसडीओ श्री भारती ने बताया कि बंद पाये गये जनवितरण प्रणाली दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछा जायगा. जांच के दौरान उपभोक्ता का बयान भी लिए जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version