युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
अलीनगर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव स्थित एक बगीचे में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव के श्याम सहनी नामक एक युवक का शव मिलने से आस-पास के लोगों मे हड़कंप मच गया है. लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही है. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्याम ने अपने […]
अलीनगर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव स्थित एक बगीचे में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव के श्याम सहनी नामक एक युवक का शव मिलने से आस-पास के लोगों मे हड़कंप मच गया है. लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही है. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्याम ने अपने जीजा के साथ सुबह करीब 11 बजे अपने घर से तीन किमी दूर उक्त बगीचा में जुआ खेलने गया था. शाम चार बजे उनकी मौत खेलने के दौरान ही हो गयी. मौत कैसे हुई यह कोई बताने को तैयार नही है. लोगों कहना है कि उक्त बगीचा में प्रतिदिन सुबह से रात के आठ बजे तक दर्जनों लोग बैठकर जुआ खेलते रहते हैं. ऐसे में उसकी मौत होना निश्चित रुप से संदेह पैदा करता है. साजिश के तहत इसकी हत्या की गयी है. जबकि मृतक के साथ मौजूद सुपौल निवासी उसके जीजा का कहना है की दर्जनों लोग जुआ खेल रहे थे. चानक श्याम ने कहा कि मुझे दर्द हो रहा है. जब तक परिवार के लोगोंे को फोन लगाना चाहा तब तक उसने दम तोड़ दिया. बाद में परिजनों को जानकारी मिली तो सभी मृतक को दाह संस्कार करने के लिए हरसिंगपुर ले गये.