धान की खरीद बंद

बेनीपुर : गोदाम के अभाव में शनिवार से बेनीपुर का धान क्रय केंद्र कार्य करना बंद कर दिया जिसको लेकर क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों की बेचैनी बढ़ गयी है. एसडीओ के आश्वासन के बाद भी पैक्स से खरीदा गया धान का उठाव मिल मालिक द्वारा नहीं किये जाने के कारण शनिवार को गोदाम में ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 3:52 AM
बेनीपुर : गोदाम के अभाव में शनिवार से बेनीपुर का धान क्रय केंद्र कार्य करना बंद कर दिया जिसको लेकर क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों की बेचैनी बढ़ गयी है. एसडीओ के आश्वासन के बाद भी पैक्स से खरीदा गया धान का उठाव मिल मालिक द्वारा नहीं किये जाने के कारण शनिवार को गोदाम में ताला झूलने लगा है.
इधर शुक्रवार से ही आसमान में बादल छाये देख कई पैक्स अध्यक्ष चिंतित दिखने लगे हैं कि किसानों से खरीदा गया धान खुले आसमान में रखा हुआ है. यदि हल्की बारिश भी हुई तो धान का क्या होगा. भींगने के बाद नमी बढ़ जायेगा और धान सड़ने की भी आशंका प्रबल हो जायेगा. यह घाटा तो पैक्स को ही सहना पड़ेगा. क्रय केंद्र को बंद होने की कगार पर देख अब पैक्स भी धान खरीद बंद कर दिया है. पैक्स अध्यक्ष आनंद चंद्र झा पप्पू, श्याम यादव, सियाकांत चौधरी, अरुण झा ने कहा कि जबतक पुन: बेनीपुर एसएफसी धान लेना प्रारंभ नहीं करता है, तबतक किसानों से धान नहीं खरीद किया जायेगा.
ज्ञात हो कि इसको लेकर शुक्रवार को पैक्स अध्यक्षों ने जमकर हंगामा किया तथा एसडीओ से गोदाम का वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगायी. एसडीओ अरविंद कुमार ने तत्काल संबंधित अधिकारी से बात कर प्रतिदिन मिल द्वारा दो ट्रक चावल आपूर्ति करते हुए उसी ट्रक से क्रय किया गया धान का उठाव होने तथा धान क्रय कार्य बंद नहीं होने का आश्वासन दिया था. पर शनिवार को न तो गोदाम से धान का उठाव किया जा सका और न हीं स्थानीय प्रशासन द्वारा वैकल्पिक गोदाम की व्यवस्था. यही हालत नगर परिषद क्षेत्र के किसानों का है.
नगर परिषद में पैक्स नहीं होने की स्थिति में सीधे एसएफसी द्वारा किसानों से धान क्रय करने की व्यवस्था किया गया है. वहां भी सोमवार से गोदाम के अभाव में क्रय बंद कर दिये जाने की जानकारी एसएफसी प्रबंधक ने दिया है. इस संबंध में पूछने पर एसडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि पुन: संबंधित अधिकारी से बात हुई है. आज मिल में चावल लोड होगा और रविवार को गोदाम से धान जाना प्रारंभ हो जायेगा. सोमवार से पूर्ववत क्रय केंद्र कार्य करने लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version