11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोरजा व ठाठोपुर में चुनावी सरगर्मी तेज

बहेड़ी. पंचायत उप चुनाव को लेकर जोरजा के वार्ड 4 एवं ठाठोपुर के वार्ड 2 में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वर्ष सदस्य के 12 एवं ग्राम कचहरी पंच के 6 रिक्त पदों को लेकर चुनाव प्रक्रिया की गयी. जिसमे अतहर दक्षिण के वार्ड 14, बहेड़ी पूर्वी के 1 […]

बहेड़ी. पंचायत उप चुनाव को लेकर जोरजा के वार्ड 4 एवं ठाठोपुर के वार्ड 2 में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वर्ष सदस्य के 12 एवं ग्राम कचहरी पंच के 6 रिक्त पदों को लेकर चुनाव प्रक्रिया की गयी. जिसमे अतहर दक्षिण के वार्ड 14, बहेड़ी पूर्वी के 1 से 3, हावीडीह मध्य के 16, हावीडीह दक्षिण के 3 एवं 13, भच्छी के 8 एवं 12, जोरजा के 4, समधपुरा के 13 एवं ठाठोपुर के 2 में वार्ड के रिक्त पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया की गयी. वहीं गंगदह के वार्ड 11, पघारी के 11, हरहच्चा के 14 एवं 6, रमौली -गुजरौली के वार्ड 6, बहेड़ी पश्चिम के वार्ड 10 में पंच पद को रिक्त पद है. चुनाव प्रक्रिया में नामांकन मेंं अतरह उत्तरी के वार्ड 2 से एक भी नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं होने से यहां फिर से पद रिक्त रह गया है. जोरजा के वार्ड 4 से प्रत्याशी अरुण सहनी एवं उपेंद्र सहनी और ठाठोपुर वार्ड 2 से सुरेश सिंह एवं सुबोध सिंह के नामांकन पत्र को मंजूरी देने के बाद से यहां चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि एक मार्च को चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें