लनामिवि कुलपति का निकाला अर्थी जुलूस
अभाविप ने लाठीचार्ज के विरुद्ध जलाया पुतला फोटो संख्या- 08परिचय- अर्थी जुलूस में शामिल अभाविप सदस्य दरभंगा. सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने रविवार को लनामिवि कुलपति का अर्थी जुलूस निकाला. नाका नंबर 5 से खनकाह चौक, मिर्जापुर होते हुए जुलूस आयकर चौराहा […]
अभाविप ने लाठीचार्ज के विरुद्ध जलाया पुतला फोटो संख्या- 08परिचय- अर्थी जुलूस में शामिल अभाविप सदस्य दरभंगा. सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने रविवार को लनामिवि कुलपति का अर्थी जुलूस निकाला. नाका नंबर 5 से खनकाह चौक, मिर्जापुर होते हुए जुलूस आयकर चौराहा पहुंचा, जहां वीसी का पुतला जलाया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा की तानाशाह रवैये को देखते हुए अर्थी जुलूस निकालने पर बाध्य होना पड़ा. गत 16 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कुलपति के आदेश पर हमला किया गया. सीनेट की बैठक में शामिल होने वाले सभी सदस्यों के लिए विवि प्रशासन ने पास निर्गत कर रखा था. ऐसे में ‘असामाजिक तत्व’ वहां कैसे मौजूद थे. पूर्व में कई बार छात्र की समस्याओं को लेकर कुलपति से वार्ता हुई लेकिन, छात्रहित में कोई काम नहीं किया गया. इसलिए अर्थी जुलूस निकालकर उनके पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. आग अभिजीत मुखर्जी ने दी. आदिल हुसैन के नेतृत्व में निकले जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने छात्रों को असामाजिक तत्व कहे जाने की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही सनहा दायर करने को लोकतंत्र का अपमान करार दिया. मौके पर सोनू सिंह, चंदन मिश्र, आनंद मोहन, सुमित झा, प्रशांत कुमार, सुंदरम कुमार, सूरज झा, कुंदन मिश्र, मुरली मनोहर, अजय चौरसिया, रोहन कुशवाहा आदि ने विचार रखते हुए इनके कार्यकाल में किसी भी सत्र में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन सही नहीं रहने की बात कही. अजय मंडल ने प्रथम खंड के परीक्षाफल में व्यापक गड़बड़ी का आरोप लगाया.