मंत्रिमंडल में इस बार भी दरभंगा को जगह नहीं
दरभंगा. प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा से नीतीश मंत्रिमंडल में एक भी विधायक-विधान पार्षद को शामिल नहीं किये जाने से रविवार को एक बार पुन: यहां के लोग हतोत्साहित हुए. इससे पूर्व अगल-बगल के मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले से दो-दो विधायक मंत्रिमंडल में थे. आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी लगभग उसी की पुनरावृत्ति की गयी. […]
दरभंगा. प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा से नीतीश मंत्रिमंडल में एक भी विधायक-विधान पार्षद को शामिल नहीं किये जाने से रविवार को एक बार पुन: यहां के लोग हतोत्साहित हुए. इससे पूर्व अगल-बगल के मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले से दो-दो विधायक मंत्रिमंडल में थे. आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी लगभग उसी की पुनरावृत्ति की गयी. केवल झंझारपुर के विधायक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को पार्टी से निष्कासित होने से उन्हें इससे अलग रखा गया है. ज्ञात हो कि जिल के 10 विधानसभा क्षेत्रों में गौड़ाबौराम से डॉ इजहार अहमद, बहादुरपुर से मदन सहनी एवं जाले से ऋषि मिश्रा जदयू का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा जाले के पूर्व विधायक विजय कुमार मिश्र भी वर्तमान में जदयू के विधान पार्षद हैं. पार्टी के चार विधायक-विधान पार्षद रहने के बावजूद इस जिला से एक को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिला है, जबकि समस्तीपुर से दो और मधुबनी जिला से एक को शामिल किया गया है.