सम्मेलन की सफलता को ले कर्मचारी संघ की बैठक

बहेड़ी. अनुसूचित जन जाति कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को बीआरसी भवन में हुई. बैठक में प्रखंड सम्मेलन की सफलता पर विचार विमर्श हुआ. रामबाबू पासवान की अध्यक्षता में आगामी महीने में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी दिखाने पर बल दिया गया. मौके पर मातृका पासवान, लालबाबू पासवान, धर्मेंद्र पासवान, ललित चौपाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

बहेड़ी. अनुसूचित जन जाति कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को बीआरसी भवन में हुई. बैठक में प्रखंड सम्मेलन की सफलता पर विचार विमर्श हुआ. रामबाबू पासवान की अध्यक्षता में आगामी महीने में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी दिखाने पर बल दिया गया. मौके पर मातृका पासवान, लालबाबू पासवान, धर्मेंद्र पासवान, ललित चौपाल, अमरजीत मंडल ने अपने विचार व्यक्त किये. जदयू कार्यकर्त्ताओं में हर्षबहेड़ी. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. साथ ही नीतीश कुमार को दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. जदयू नेता गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि अब जदयू पुन: पटरी पर आ जायेगी. उन्होंने नीतीश कुमार से स्वच्छ रुप में सरकार चलाने की उम्मीद जताते हुए राज्य में चौतरफा विकास की जाल बिछाने की बात कही. इस मौके पर गजेंद्र सिंह, कमलेश मंडल, रामसेवक मंडल, चानो देवी, राधारमण मंडल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर मिठाइयां बांटी. वहां दूसरी ओर छात्र समागम की हुई बैठक में नीतीश कुमार के पुन: सीएम का प्रभार लेने पर प्रसन्नता जाहिर क रते हुए एक मार्च को आहूत कार्यकर्त्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को इकट्ठा होने पर बल दिया. समागम के जिला उपाध्यक्ष रामशंकर सिंह की अध्यक्षता में भोला कुमार, अविनाश कुमार, संजीव कुमार, आशीष कुमार आदि सम्मेलन में भागीदारी दिखाने पर अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version