नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण संपन्न
दरभंगा. नीम पोखर स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में आयोजित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ. समापन मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं केा प्रमाण पत्र देने के बाद डॉ प्रभात दास फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने कहा कि महिलाओं को हूनर मिलने से आर्थिक उपार्जन होगा. शिविर में 47 […]
दरभंगा. नीम पोखर स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में आयोजित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ. समापन मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं केा प्रमाण पत्र देने के बाद डॉ प्रभात दास फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने कहा कि महिलाओं को हूनर मिलने से आर्थिक उपार्जन होगा. शिविर में 47 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया.