बैंक हड़ताल की सफलता का आह्वान

दरभंगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के दरभंगा क्षेत्र के सदस्यों की बैठक चेतनाथ झा की अध्यक्षता में मौलागंज में हुई. बैठक में 25 से 28 फरवरी तक राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा हुई. बैठक को डॉ श्रीकृष्ण कुमार महासचिव, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:03 PM

दरभंगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के दरभंगा क्षेत्र के सदस्यों की बैठक चेतनाथ झा की अध्यक्षता में मौलागंज में हुई. बैठक में 25 से 28 फरवरी तक राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा हुई. बैठक को डॉ श्रीकृष्ण कुमार महासचिव, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने संबोधित करते हुए सदस्यों को बताया कि आइबा एवं भारत सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते नवंबर 2012 से दशम द्विपक्षीय वेतन समझौता लंबित है. इस समझौता को जल्द लागू करवाने के लिए हमने इससे पहले भी हड़ताल किया था, परंतु सरकार ने दशम वेतन समझौता आइबा के माध्यम से नहीं कराया है. बैठक को वीरेंद्र कुमार, नंद कुमार, राधेश्याम पासवान, राम नरेश पासवान विनय कुमार सिंह ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version