क्षत्रिय महासभा की बैठक में कई निर्णय

दरभंगा . अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अपने जातीय उम्मीदवारों को ही सभी चुनावों में समर्थन देने का निर्णय लिया है. महादेव सिंह की अध्यक्षता में छोटाईपट्टी में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व लोक अभियोजक विनय कुमार सिंह ने कहा कि देश में बढ़ते राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:03 PM

दरभंगा . अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अपने जातीय उम्मीदवारों को ही सभी चुनावों में समर्थन देने का निर्णय लिया है. महादेव सिंह की अध्यक्षता में छोटाईपट्टी में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व लोक अभियोजक विनय कुमार सिंह ने कहा कि देश में बढ़ते राजनीतिक अराजकता के कारण क्षत्रिय समाज अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है. इस जिला में सभी राजनीतिक दल इस जाति के पंख काटने की कोशिश में हैं. सर्वसम्मत से सहमति बनी कि अपने बिरादरी के उम्मीदवार को ही प्राथमिकता दें, चाहे वे किसी भी दल में हो. बैठक में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद, सामूहिक खर्च से कन्या विवाह सहित कई निर्णय लिये गये. इस मौके पर ब्रजेश सिंह राठौर, चंदेश्वर सिंह, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू, सागर सिंह, राम इकबाल सिंह, संजीव सिंह सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version