गुरुवाणी को जीवन में उतारें
निरंकारी मंडल सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या- 35 व 36परिचय-मंचस्थ गुरु व उपस्थित श्रद्धालु सदर. संत निरंकारी मंडल शाखा दरभंगा की ओर से सत्संग भवन प्रांगण में सोमवार को बाबा हरदेव सिंह के जन्म दिन पर गुरु पूजा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर दूर-दूर से पधारे संतों ने प्रवचन के माध्यम से हरदेव […]
निरंकारी मंडल सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या- 35 व 36परिचय-मंचस्थ गुरु व उपस्थित श्रद्धालु सदर. संत निरंकारी मंडल शाखा दरभंगा की ओर से सत्संग भवन प्रांगण में सोमवार को बाबा हरदेव सिंह के जन्म दिन पर गुरु पूजा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर दूर-दूर से पधारे संतों ने प्रवचन के माध्यम से हरदेव सिंह के वचनों को अपने मधुरवाणी में सुनाये वहीं लालबाबू परमहंस, ईश्वरी राय व योगेंद्र महतो की भजन की प्रस्तुति ने भक्तों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में सेवादल के सभी सदस्य ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पहुंच रहे श्रद्धालुओं का जूता-चप्पल को निर्धारित स्थल पर रखने एवं पानी पिलाने तक की सेवा में लगे रहे. मुखी नंद किशोर राय ने कहा कि गुरु पूजा तभी सार्थक हो सकता है जब हम उनके वचनों का अपने जीवन में कर्म के रूप में ढालेंगे. बीच-बीच में सभी के मुख से धन निरंकार एवं प्यार से बोलो सत संगत महाराज एक दूसरे को कहने पर गंुजायमान हो रहा था.