विश्वविद्यालय गतिविधि…..
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्र पीजी समाजशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 26 फरवरी से एवं तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 24 फरवरी सेत्रपीजी नाट्यशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 9 मार्च सेत्रपीजी भूगोल के प्रथम सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 24 फरवरी सेत्रपीजी प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व व संस्कृति के प्रथम सेमेस्टर […]
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्र पीजी समाजशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 26 फरवरी से एवं तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 24 फरवरी सेत्रपीजी नाट्यशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 9 मार्च सेत्रपीजी भूगोल के प्रथम सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 24 फरवरी सेत्रपीजी प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व व संस्कृति के प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 23 फरवरी से एवं तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 25 फरवरी सेत्रनागेंद्र झा महिला महाविद्यालय लहेरियासराय स्थित दूरस्थ शिक्षा केंद्र में बीए और एमए में नामांकन 28 फरवरी तक त्र दूरस्थ शिक्षा के सत्र 2015 में नामांकन 28 फरवरी तक त्रपीजी इतिहास के प्रथम सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 24 व 25 फरवरी को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालयत्रवर्ष 2015 के शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड के सामान्य व प्रतिष्ठा एवं उपशास्त्री परीक्षा का फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी, विलंब शुल्क के साथ 25 फरवरीएवं विशेष विलंब शुल्क के साथ 10 मार्च तक त्रअंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 28 फरवरी से त्रआचार्य प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म एवं पंजीयन व द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म व अनुमति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, सामान्य शुल्क के साथ 10 मार्च व विशेष शुल्क के साथ 20 मार्च अंतिम तिथि