सड़क से सदन तक करेंगे जिला बनाने को संघर्ष

विधायक ने रखी सड़क की आधारशिलाफोटो फारवाडेडबेनीपुर. बेनीपुर जिला बनने की सभी अर्हता को पूरी कर रहा है. इसको जिला का दर्जा दिलाने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं. उक्त बातंे स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को प्रखंड के सझुआर, बिकूपट्टी एवं हरिपुर पंचायत में ग्रामीण सड़कों के आधारशिला रखते हुए कही. श्री ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

विधायक ने रखी सड़क की आधारशिलाफोटो फारवाडेडबेनीपुर. बेनीपुर जिला बनने की सभी अर्हता को पूरी कर रहा है. इसको जिला का दर्जा दिलाने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं. उक्त बातंे स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को प्रखंड के सझुआर, बिकूपट्टी एवं हरिपुर पंचायत में ग्रामीण सड़कों के आधारशिला रखते हुए कही. श्री ठाकुर ने कहा कि बेनीपुर को जिला का दर्जा दिलाने का मेरा मुहिम पूर्व से जारी है. इसका ही परिणाम है कि कई जिला स्तरीय कार्यालय की स्थापना की गयी है. इससे जिला का दर्जा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके लिए मैं सड़क से सदन तक आंदोलन करूंगा. आगामी विधानसभा सत्र में पुन: इस मुद्दे को उठाउंगा. इससे पूर्व उन्होंने बिकूपट्टी रेलवे लाइन से लतियाही बिकूपट्टी तथा हरिपुर महावीर स्थान से हरिपुर गांव तक बननेवाली सड़कों की आधारशिला रखी. इस दौरान प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष मायानंद झा, रामफल मिश्र, उपप्रमुख मनोज मिश्र, सोनू ठाकुर, शीव झा, अनमोल ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version