जारी रहेगा औचक निरीक्षण: एसएसपी

दरभंगा. विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी मनु महाराज थानों का औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को श्री महाराज ने संपर्क करने पर बताया कि जिला में पुलिस बल की कमी है. इसके लिए वे पहले भी विभाग को लिख चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:03 PM

दरभंगा. विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी मनु महाराज थानों का औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को श्री महाराज ने संपर्क करने पर बताया कि जिला में पुलिस बल की कमी है. इसके लिए वे पहले भी विभाग को लिख चुके हैं. जैसे ही बल उपलब्ध होगा और बेहतर तरीके से काम कि या जायेगा. वैसे जितने कर्मी अभी मौजूद हंै, वे ईमानदारी व तत्परता से काम करें इसके लिए वे आगे भी औचक निरीक्षण जारी रखेंगे. वे कभी भी किसी थाने की जांच कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि दरभंगा जंकशन रोड में रात में पिक्कड़ों का जमघट लगता है. ये उनके संज्ञान में आ गया है. जल्द ही कार्रवाई होगी. इस क्षेत्र मेंे गश्ती बढ़ाने की जरूरत है. ज्ञातव्य हो कि पिछले करीब एक पखवारे से स्टेशन रोड में देर रात तक अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है. हुल्लड़बाजों का जमघट लगा रहता है. वैसे एसएसपी के द्वारा फिर से शुरू की गयी रात्रि गश्ती से इस पर लगाम लगने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version