स्टेशन परिसर में एसएम ने लगाया पौधा

तारडीह . सकरी-झंझारपुर के मध्य स्थित लोहनारोड स्टेशन को स्वच्छ व सुंदर बनाने कि दिशा में स्टेशन प्रबंधक एमके झा के नेतृत्व में स्टेशन क क्ष के बाहरी क्षेत्र में खुशबुदार सुंदर फूल के पौधा लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. इस महत्वपूर्ण स्टेशन को स्वच्छ, सुंदर तथा पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ बनाये रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:03 PM

तारडीह . सकरी-झंझारपुर के मध्य स्थित लोहनारोड स्टेशन को स्वच्छ व सुंदर बनाने कि दिशा में स्टेशन प्रबंधक एमके झा के नेतृत्व में स्टेशन क क्ष के बाहरी क्षेत्र में खुशबुदार सुंदर फूल के पौधा लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. इस महत्वपूर्ण स्टेशन को स्वच्छ, सुंदर तथा पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए वृहत स्तर पर कार्ययोजना बनाये जाने में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी, ताकि उनके सत प्रयास से स्टेशन को और अधिक सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सके. दर्शनीय स्थल के रुप में प्रसिद्ध यह स्टेशन को स्वच्छ, सुंदर व पर्यावरण अनुकूल बनाने में स्थानीय नेता, जनता व कर्मी सभी की भागीदारी आवश्यक हो सके. इस स्टेशन से लोग बाबा विदेश्वर, छिन्नमस्तिका आदि दर्शनीय स्थल को घुमने जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version