दुसाध उत्थान परिषद ने शिक्षा पर दिया जोर
/रफोटो -फारवर्डबेनीपुर . शिक्षा के बगैर जाति का विकास नहीं हो सकता है. उक्त बातें मंगलवार को बेनीपुर में आयोजित अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के जिला संयोजक जगदीश पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा से मानव जीवन का विकास होता है. आज भी मेरे […]
/रफोटो -फारवर्डबेनीपुर . शिक्षा के बगैर जाति का विकास नहीं हो सकता है. उक्त बातें मंगलवार को बेनीपुर में आयोजित अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के जिला संयोजक जगदीश पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा से मानव जीवन का विकास होता है. आज भी मेरे जाति के लोग शिक्षा से दूर हैं, इसलिए इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है और तभी जाति का उत्थान होगा. इसके बाद प्रखंड स्तरीय एक कमेटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष के पद पर विष्णुदेव पासवान, उपाध्यक्ष अमोल पासवान, सचिव अर्जुन पासवान, उप सचिव नारायण पासवान, कोषाध्यक्ष राम सोगारथ पासवान को बनाया गया है. बैठक की अध्यक्षता विष्णुदेव पासवान कर रहे थे. इसके अलावा उपेंद्र पासवान, जगदीश पासवान, अनिल कुमार पासवान, कुमारी सुरेश्वरी, मनोज दास, कमलगंधा कुमारी आदि ने भी अपना-अपना विचार रखा.