जींस पहनने पर हत्या की धमकी देनेवाला गिरफ्तार

पिंकी ने एसएसपी से कहा, किशनपुर स्टेशन पर राजकुमार ने कसी थीं फब्तियां, ट्रेन में चढ़ कर करने लगा था छेड़खानी दरभंगा : सर, मैं अपने जूनियर रजाउल राजा के साथ किशनपुर मार्केटिंग के लिए गयी थी. दो जूनियर सीता और गीता (बदला हुआ नाम) भी किशनपुर स्टेशन पर मार्केटिंग करते हुए पहुंच गयी थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:30 AM
पिंकी ने एसएसपी से कहा, किशनपुर स्टेशन पर राजकुमार ने कसी थीं फब्तियां, ट्रेन में चढ़ कर करने लगा था छेड़खानी
दरभंगा : सर, मैं अपने जूनियर रजाउल राजा के साथ किशनपुर मार्केटिंग के लिए गयी थी. दो जूनियर सीता और गीता (बदला हुआ नाम) भी किशनपुर स्टेशन पर मार्केटिंग करते हुए पहुंच गयी थीं.
वहां पर राजकुमार नामक चालीस वर्ष का एक व्यक्ति शराब के नशे में था. वह हमारे दोनों जूनियर सीता और गीता पर फब्तियां पहले से कस रहा था.
हम जब वहां पर पहुंचे,तो हमें जींस पहना देख वह मेरे ऊपर भी फब्तियां कसने लगा. वह ट्रेन में भी चढ़ गया. मेरे साथ छेड़खानी भी करने लगा. उसने यह भी कहा कि जींस पहने हुए हमने तुम्हें देख लिया, तो दो दिन बाद तुम्हारी लाश मिलेगी. यह कहना है पिंकी (बदला हुआ नाम) का. डीएमसीएच में मंगलवार की सुबह होश आने के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के पास पहुंच कर उस युवती ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उसके माता-पिता एवं अन्य परिजन भी दरभंगा पहुंच गये हैं.
एसएसपी ने कहा, राजकुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित कर भेजी गयी है. डीएम आवास के बाहर सोमवार को बेहोशी की हालत में मिली पिंकी ने कहा कि किशनपुर से लौटने के बाद वह मानसिक रूप से ज्यादा परेशान थी. सोमवार को करीब 10 बजे रजाउल राजा के साथ नगर क्षेत्र में मार्केटिंग करने के लिए लहेरियासराय निकले. स्टेशन पर रजाउल राजा ने कहा कि दीदी हम किशनपुर स्टेशन की तरफ मार्केटिंग के लिए निकल रहे हैं. उसने हमें ऑटो में बैठा दिया. परेशानी में मैं बेहोश हो गयी. फिर मुङो कुछ पता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version