22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- हिंदी विभाग में हुई कैरियर काउंसिलिंग

दरभंगा. लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग में बुधवार को कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें संसाधन पुरुष के रुप में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल, चेन्नई के डॉ पीके बालसुब्रह्मण्यन एवं डा. एलबीके श्रीधरन के साथ ही दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा की कुलसचिव डा. निर्मला एस मौर्य शामिल हुए. डा. सुब्रह्मण्यन एवं डा. […]

दरभंगा. लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग में बुधवार को कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें संसाधन पुरुष के रुप में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल, चेन्नई के डॉ पीके बालसुब्रह्मण्यन एवं डा. एलबीके श्रीधरन के साथ ही दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा की कुलसचिव डा. निर्मला एस मौर्य शामिल हुए. डा. सुब्रह्मण्यन एवं डा. श्रीधरन ने अनुवाद दू भाषिया व तुलनात्मक में छात्रवृति एवं रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. डा. मौर्य ने दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा की उच्च शिक्षा एवं शोध की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारिता, एमफिल, पीएचडी एवं डीलिट पाठ्यक्रमों में मिलनेवाली सुविधाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. इस अवसर पर प्रभारी विभागाध्यक्ष डा. चंद्रभानू प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पाग, पुष्पगुच्छ व मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया. साथ ही विभाग की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्र म का संचालन शोध प्रज्ञ उमेश कुमार शर्मा व ऋचा कुमारी ने किया. इस मौके पर डा. सतीश कुमार सिंह, डा. अमरकांत कुंवर, डा. विजय कुमार, डा. अनिल कुमार सिंहा, डा. विनीता कुमारी, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें