फर्जी मजदूरी को लेकर जांच टीम के समक्ष हंगामा
बहेड़ी . रमौली गुजरौली पंचायत में चलने वाली मनरेगा योजनाओं की बुधवारी जांच में फर्जी मजदूरों को दिखाकर भुगतान करने का मामला टीम के समक्ष चर्चा का विषय बना रहा. बाल श्रम विभाग के अधीक्षक नीरज नयण एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता बेचन रजक ने उक्त पंचायत के दो सड़कों एवं पौधारोपन कार्य […]
बहेड़ी . रमौली गुजरौली पंचायत में चलने वाली मनरेगा योजनाओं की बुधवारी जांच में फर्जी मजदूरों को दिखाकर भुगतान करने का मामला टीम के समक्ष चर्चा का विषय बना रहा. बाल श्रम विभाग के अधीक्षक नीरज नयण एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता बेचन रजक ने उक्त पंचायत के दो सड़कों एवं पौधारोपन कार्य की बिंदुवार जांच की. जांच पदाधिकारियों ने रमौली के सीताराम यादव की गाछी से डिहवार स्थान तक बनने वाली सड़क एवं भंगही पोखर पर पौधारोपन व मिथिलेश यादव की निजी जमीन पर पौधारोपन को लेकर मनरेगा से चली योजना के जांच में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य को लेकर जांच पदाधिकारियों ने संतोष जाहिर की. लेकिन जब मजदूरों से पूछताछ की गयी तो अभिकर्ता ने फर्जी मजदूरों का नाम बदलकर टीम के सामने प्रस्तुत किया. जिसको लेकर भजपा के जितेन्द्र मांझी ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा खड़ा कर दिया. इसको लेकर जांच पदाधिकारी ने लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.