इनकलाबी नौजवान सभा का धरना
सदर. बिजली बिल में गड़बड़ी एवं रसोई गैस की कालाबाजारी सहित पांच सूत्री मांगों क ो लेकर बुधवार को इनकलाबी नौजवान सभा के सदस्यों ने समाहरणालय पर धरना दिया. धरनास्थल पर सभा के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि बिजली बिल में भाड़ी अनियमितता है. वहीं डीएमसीएच में मरोजों का इलाज के बदले […]
सदर. बिजली बिल में गड़बड़ी एवं रसोई गैस की कालाबाजारी सहित पांच सूत्री मांगों क ो लेकर बुधवार को इनकलाबी नौजवान सभा के सदस्यों ने समाहरणालय पर धरना दिया. धरनास्थल पर सभा के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि बिजली बिल में भाड़ी अनियमितता है. वहीं डीएमसीएच में मरोजों का इलाज के बदले उनके साथ मारपीट व छेड़खानी की मामला हमेशा सामने आ रही है. संयोजक देवेंद्र साह ने कहा कि गैस एजेंसी मालिक डीबीटीएल के नाम पर मार्च तक का सब्सिडी वाला सिलिंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं. मांगों पर अभिषेक कुमार, आरएन शुक्ला ने अपने विचार रखे. इस मौके पर राजा शर्मा, नटवरलाल ठाकुर, श्याम शर्मा, सोनू दास, मनोज महतो सहित अन्य शामिल थे.