जीवछ बने महात्मा गांधी कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि
दरभंगा . लनामिवि के महात्मा गांधी महाविद्यालय के शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि के रुप में डॉ जीवछ यादव निर्वाचित किये गये हैं. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह रिटर्निंग ऑफिसर डॉ सुरेंद्र प्रसाद गांई ने इसकी सूचना कुलसचिव को देते हुए बताया कि विवि के दिशा निर्देश में कॉलेज के शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि के […]
दरभंगा . लनामिवि के महात्मा गांधी महाविद्यालय के शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि के रुप में डॉ जीवछ यादव निर्वाचित किये गये हैं. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह रिटर्निंग ऑफिसर डॉ सुरेंद्र प्रसाद गांई ने इसकी सूचना कुलसचिव को देते हुए बताया कि विवि के दिशा निर्देश में कॉलेज के शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरु की गयी. जिसमें एक मात्र नामांकन डॉ जीवछ यादव ने किया. निर्वाचन के लिए अन्य नामांकन नहीं होने की स्थिति में डॉ यादव को निर्वाचित किया गया.