सड़क मरम्मत की मांग को ले धरना

सदर. भालपट्टी पंचायत में विभिन्न जर्जर सड़कों का निर्माण एवं रेफरल अस्पताल सहित नौ सूत्री मांगो को लेकर बुधवार को भालपट्टी विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला समाहरणालय पर धरना दिया. धरनार्थी प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी मांग को दुहरा रहे थे. इनमें भालपट्टी से बढ़ई टोला, खराज से नरपतनगर होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

सदर. भालपट्टी पंचायत में विभिन्न जर्जर सड़कों का निर्माण एवं रेफरल अस्पताल सहित नौ सूत्री मांगो को लेकर बुधवार को भालपट्टी विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला समाहरणालय पर धरना दिया. धरनार्थी प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी मांग को दुहरा रहे थे. इनमें भालपट्टी से बढ़ई टोला, खराज से नरपतनगर होते हुए नारायणपुर, पैठान कबई आदि सड़कों का निर्माण कराने की प्रमुख मांगें थी. पंचायत में एक भी जनवितरण दुकानदार को नहीं रहने से लाभार्थियों को पांच किलोमीटर की दूरी से खाद्यान्न उठाने की परेशानी को देखते हुए शीघ्र डीलर की नियुक्ति किये जाने की मांग की गयी. मौके पर वरुण झा, नागेश्वर गिरी, गोपाल कुमार मंडल, नरेश मंडल, गोविंद मंडल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version