रोमांचक मुकाबले में सहारा विजयी
प्रमंडलीय मीडिया कप फोटो संख्या- 21परिचय- रन बनाते खिलाड़ीदरभंगा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में बुधवार को खेले गये लीग मैच में सहारा की टीम 11 रनों से जीत गयी. वहीं समय से नहीं पहुंचने के कारण नेशनल एकादश को समस्तीपुर के खिलाफ वॉक ओवर दे दिया गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारा ने […]
प्रमंडलीय मीडिया कप फोटो संख्या- 21परिचय- रन बनाते खिलाड़ीदरभंगा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में बुधवार को खेले गये लीग मैच में सहारा की टीम 11 रनों से जीत गयी. वहीं समय से नहीं पहुंचने के कारण नेशनल एकादश को समस्तीपुर के खिलाफ वॉक ओवर दे दिया गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारा ने कुमुद रंजन 29, विशाल व संजय 19-19 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये. प्रभात खबर की ओर से रोशन ने 18 रन देकर तीन, नवेंदु ने 25 रन देकर 3 व सुदर्शन ने 27 रन खर्च कर तीन विकेट लिये. सुजीत कुमार को एक सफलता मिली. जवाब में खेलने उतरी प्रभात खबर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य से 11 रन दूर रह गयी. नवेंदु ने 35, सुजीत ने नाबाद 19, संतोष ने 18 व रोशन ने 13 रन बनाये. सहारा की ओर से कुमुद ने तीन विकेट झटक मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. प्रभात पांडेय व संजीव को दो-दो सफलता मिली. एक विकेट मनोज की झोली में गया. दो बल्लेबाज रन आउट हुए. अंपायरिंग सुजीत ठाकुर व संजय कुमार ने की.