अवैध वसूली को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
अलीनगर . क्षेत्र के पकड़ी गांव में गुरुवार को कार्य एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे आधार कार्ड में अवैध वसूली किये जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं बीडीओ को बुलाकर कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना था कि प्रति परिवार 10 रुपये लिये जा रहे हैं. जिसका विरोध करने पर कार्ड नहीं […]
अलीनगर . क्षेत्र के पकड़ी गांव में गुरुवार को कार्य एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे आधार कार्ड में अवैध वसूली किये जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं बीडीओ को बुलाकर कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना था कि प्रति परिवार 10 रुपये लिये जा रहे हैं. जिसका विरोध करने पर कार्ड नहीं बनने की धमकी दी जा रही है. जिसकी जांच करने पहुंचे बीडीओ ने कहा कि लिये गये सभी रुपये वापस करा दिया गया है. साथ ही कार्रवाई के लिये एजेंसी को भेजा जायेगा. यह कार्य बैकरेंजी कंपनी को दिया गया है. इस्तीफा दिया अलीनगर . भारतीय जनता पार्टी युवा मोरचा अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष शिशिर कुमार झा द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर उनकी मर्यादा को कायम रखने के लिये हमने भी अपने पद से इस्तीफा पार्टी के मंडल अध्यक्ष रघुनाथ झा को सौंप दिया है.