शिक्षकों का संवर्द्धन प्रशिण संपन्न
फोटो प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते बीईओ श्री पंडित बहेड़ी . बाजार के कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षकों का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. तीस दिवसीय इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त किए 60 प्रशिक्षुओं को बीईओ सुरेन्द्र पंडित ने इस मौके पर टीए की 600 रुपये सहित प्रमाण पत्र भी दिया. इनमें […]
फोटो प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते बीईओ श्री पंडित बहेड़ी . बाजार के कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षकों का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. तीस दिवसीय इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त किए 60 प्रशिक्षुओं को बीईओ सुरेन्द्र पंडित ने इस मौके पर टीए की 600 रुपये सहित प्रमाण पत्र भी दिया. इनमें कल्पना पाठक, धनंजय कुमार ,ममता कुमारी, अविनाश कुमार, प्रमोद पासवान, स्वाती सुमन अशोक दास आदि प्रमुख थे. इस मौके पर प्रशिक्षक दीनानाथ साफी,नवीन कुमार सिंह,हरे कृष्ण रावत,रामाघार सिंह, भवन ठाकुर आदि ने कहा कि वे यहॉ से जो प्रशिक्षण लेकर जा रहे हैं. उसे अपने विद्यालय में साझा कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करें. विद्यालय के एचएम शिवनारायण मंडल की अध्यक्षता में हुए. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीईओ श्री पंडित को भी बुके एवं फूल माला देकर सम्मानित किया. श्री पंडित 28 फरवरी को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं.