पोलियो खुराक पिलाने से किया इंकार
कुशेश्वरस्थान . बेरि पंचायत के बेरि छक्कन टोली के ग्रामीणों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से गुरुवार को इंकार कर दिया. सूचना मिलते ही एलएस अंजु कुमारी ने पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर पोलियो खुराक पिलाने को राजी करने में कामयाब रही. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका की बहाली वर्षों से नहीं होने […]
कुशेश्वरस्थान . बेरि पंचायत के बेरि छक्कन टोली के ग्रामीणों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से गुरुवार को इंकार कर दिया. सूचना मिलते ही एलएस अंजु कुमारी ने पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर पोलियो खुराक पिलाने को राजी करने में कामयाब रही. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका की बहाली वर्षों से नहीं होने के कारण पोलियो की खुराक पिलाने से बहिष्कार कर दिया था.एलएस ने सेविका की बहाली यथाशीघ्र कराये जाने का आश्वासन देकर पोलियों की खुराक पिलवायी.