कैंपस- अभाविप ने निकाला मौन जुलूस

विवि में भ्रष्टाचार व छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में मनाया काला दिवसफोटो-11परिचय- मौन जुलूस निकालते अभाविप कार्यकर्त्तादरभंगा . लनामिवि में शैक्षणिक अराजकता व सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को काला दिवस मनाते हुए मौन जुलूस निकाला. जुलूस मारवाड़ी महाविद्यालय से शुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:03 PM

विवि में भ्रष्टाचार व छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में मनाया काला दिवसफोटो-11परिचय- मौन जुलूस निकालते अभाविप कार्यकर्त्तादरभंगा . लनामिवि में शैक्षणिक अराजकता व सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को काला दिवस मनाते हुए मौन जुलूस निकाला. जुलूस मारवाड़ी महाविद्यालय से शुरु होकर दोनार चौक होते हुए म्यूजियम गुमटी के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर सह मंत्री मणिकांत ठाकुर एवं सूरज मिश्र ने संयुक्त रुप से किया. सभा को संबोधित करते हुए नगर मंत्री पिंटू भंडारी ने कहा कि विवि में शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि कुलपति छात्रहित को प्राथमिकता बतातें हैं, तो फिर कैसे 16 फरवरी को जब छात्रों ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगे उनके समक्ष रखी तो उन्होंने छात्रों से वार्त्ता के बदले असामाजिक तत्वों से उनपर लाठी चार्ज करवाया. वहीं वक्ताओं ने परीक्षाफलों में लगातार त्रुटियों का हवाला देते हुए विवि प्रशासन क ो कटघरे में खड़ा किया. वक्ताओं का कहना था कि जब तक विवि में सत्र नियमित नहीं होंगे, परीक्षाओं का संचालन एवं परीक्षाफलों का ससमय प्रकाशन नहीं किया जायेगा तब तक छात्रहित की बात करना बेमानी ही साबित होती रहेगी. विवि प्रशासन पर बयानबाजी एवं कागजी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. मौके पर पुरुषोत्तम कुमार, संजय पासवान, सूरज चौधरी, कर्मेंदु, पुण्यानंद , सुमित कुमार, प्रशांत कु मार, गोविंद कुमार, गौरव कुमार, ब्रजेश लाल देव सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version