जब्त चावल की होगी निलामी
बहेड़ी . थाना परिसर में जब्त पिकअप भान पर लदे 77 बोरा चावल एवं 12 बोरा धान की 27 फरवरी की नीलामी की जायेगी. सीओ राजा राम सिंह ने इसका इश्तेहार जगह जगह चिपका दिया है. जिसके अनुसार उच्चतम बोली लगाने वाले को पूरी राशि जमा करनी होगी. मठाराही चौक पर एसएफसी के बोरे में […]
बहेड़ी . थाना परिसर में जब्त पिकअप भान पर लदे 77 बोरा चावल एवं 12 बोरा धान की 27 फरवरी की नीलामी की जायेगी. सीओ राजा राम सिंह ने इसका इश्तेहार जगह जगह चिपका दिया है. जिसके अनुसार उच्चतम बोली लगाने वाले को पूरी राशि जमा करनी होगी. मठाराही चौक पर एसएफसी के बोरे में बंद भान पर लदे चावल एवं धान को पुलिस ने जब्त किया था. एमओ के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 287/14 दर्ज की गयी थी. जिसमें पुलिस ने अज्ञात वाहन एवं चालक को आरोपी बनाया था. जिसमें पुलिस को पीकअप पर अंकित नंम्बर भी फर्जी पाया गया. पुलिस अनुसंधान में वाहन पर लदे अनाज बिरौल थाना क्षेत्र के एक पीडीएस बिक्रेता का था.