/ू/रभाजपा की बैठक खबर में कम्पाइल के लिए

/रबक्स में कमतौल . 11 बजे से होने वाली भाजपा की बैठक में दोनों मंडल अध्यक्ष की सूचना के बाबजूद पदाधिकारियों के समय पर नहीं पहुंच पाने को लेकर चर्चा चल ही रही थी़ इसी बीच करीब तीन घंटे देर से पहुंचने वालों में पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद,जिला महामंत्री सह जाले के प्रभारी अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:03 PM

/रबक्स में कमतौल . 11 बजे से होने वाली भाजपा की बैठक में दोनों मंडल अध्यक्ष की सूचना के बाबजूद पदाधिकारियों के समय पर नहीं पहुंच पाने को लेकर चर्चा चल ही रही थी़ इसी बीच करीब तीन घंटे देर से पहुंचने वालों में पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद,जिला महामंत्री सह जाले के प्रभारी अशोक नायक तथा जिला उपाध्यक्ष सह सिंहबाड़ा के प्रभारी राजेन्द्र चौपाल शामिल रहे़ कमतौल / जाले . भाजपा की बैठक में गैर सदस्य की उपस्थिति पर जिला महामंत्री अशोक नायक ने चिंता जाहिर की़ उन्होंने कहा की यह आम बैठक नहीं है़ इसमें भाजपा के सभी अनुसांगिक संगठनों के पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को सम्मिलित होना था़ परन्तु उनकी संख्या नगण्य रही, जो की एक चिंता का विषय है़ गैर सदस्य से उनका इशारा बैठक में उपस्थित विश्वनाथ चौधरी को लेकर था़ उनकी उपस्थिति को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने भी नाराजगी देखि गयी़ महामंत्री द्वारा पूछे गये सवाल पर जिला प्रभारी घनश्याम राय,जाले मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद,सिंहवाड़ा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सूचना दिए जाने से इनकार करते हुए कहा कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है़

Next Article

Exit mobile version