भाष्कर महायज्ञ को लेकर निकाली शोभा यात्रा
कमतौल/ जाले . क्षेत्र के मुरैठा गांव में होने वाले सप्त दिवसीय भाष्कर महायज्ञ के लिए 551 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली़ गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा काली स्थान से चलकर खिरोई नदी से जल भरकर वापस काली स्थान पहुंची़ परम संत देवेन्द्र ब्रम्हचारी उर्फ मौनीबाबा के संरक्षण में हो रहे […]
कमतौल/ जाले . क्षेत्र के मुरैठा गांव में होने वाले सप्त दिवसीय भाष्कर महायज्ञ के लिए 551 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली़ गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा काली स्थान से चलकर खिरोई नदी से जल भरकर वापस काली स्थान पहुंची़ परम संत देवेन्द्र ब्रम्हचारी उर्फ मौनीबाबा के संरक्षण में हो रहे महायज्ञ 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 4 मार्च तक चलेगा.यज्ञ के मुख्य यजमान सुदिष्ट झा भी शामिल रहे़ बता दें की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला, प्रवचन आहुति और सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन किया गया है़ दूर-दूर से आये श्रद्घालुओं के लिए ठहरने का इंतजाम यज्ञ समिति और आश्रम के सहयोग से किया जा रहा है. जिसमें महाप्रसाद तथा लंगर की व्यस्था भी रहेगी़