मांझी समर्थक नेताओं ने की बैठक
हायाघाट . जदयू के वरिष्ठ नेता अंजार जमाल गुडडू की अध्यक्षता में गुरुवार को हायाघाट में बैठक हुई़ बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थन में 28 फरवरी को पटना चलने का निर्णय लिया गया़ बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं कर नये को तरजीह […]
हायाघाट . जदयू के वरिष्ठ नेता अंजार जमाल गुडडू की अध्यक्षता में गुरुवार को हायाघाट में बैठक हुई़ बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थन में 28 फरवरी को पटना चलने का निर्णय लिया गया़ बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं कर नये को तरजीह देते है़ बिहार की जनता 2005 व 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू के विरोध में नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया़ आज नीतीश-लालू से हाथ मिला कर जनता को ठगने का काम किया है़ जनता कभी माफ नहीं करेंगी़ बैठक में श्री कृष्ण सिंह, विपिन राय, मो़ सौहेल आदि ने अपना विचार रखा़