वार्ड सदस्य पर अभिलेख फाड़ने का आरोप
सिंहवाड़ा . सिमरी पंचायत की मुखिया सुप्रिता कुमारी ने वार्ड 15 के सदस्य सत्तो ठाकुर पर मारपीट करने तथा आम सभा का रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि 25 फरवरी को आम सभा के दौरान वार्ड सदस्य सत्तो ठाकुर दस अन्य लोगों के साथ पंचायत […]
सिंहवाड़ा . सिमरी पंचायत की मुखिया सुप्रिता कुमारी ने वार्ड 15 के सदस्य सत्तो ठाकुर पर मारपीट करने तथा आम सभा का रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि 25 फरवरी को आम सभा के दौरान वार्ड सदस्य सत्तो ठाकुर दस अन्य लोगों के साथ पंचायत भवन मेंं पहुंचे और पंचायत सचिव एवं इंदिरा आवास सहायक ़से रंगदारी मांगने लगे. इसका विरोध करने पर मुखिया के पति राजेश कुमार एवं भैंसूर नवीन राउत से मारपीट किया. इसके बाद आम सभा का रजिस्टर फाड़ दिया तथा जान मारने की धमकी दी.