ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत
सिंहवाड़ा . दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर सिमरी पंप के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार औराइ ( मुजफ्फरपुर ) थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी समुज राय के पुत्र पिन्टु राय उर्फ अविनाश राय (34) की मौत हो गयी तथा दूसरे सवार सुशील राय जख्मी हो गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा […]
सिंहवाड़ा . दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर सिमरी पंप के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार औराइ ( मुजफ्फरपुर ) थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी समुज राय के पुत्र पिन्टु राय उर्फ अविनाश राय (34) की मौत हो गयी तथा दूसरे सवार सुशील राय जख्मी हो गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना 25 फरवरी की रात घटी. ट्रक चालक घटनास्थल से गाड़ी लेकर भागा, जिसका पीछा कर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र से सिमरी पुलिस ने जब्त किया. घटना को ले मृतक के भाई सुजीत राय के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक अपने संबंधी के बारात में शामिल होने मोरो थानाक्षेत्र के अरैला गांव जा रहा था. इसी बीच वह ट्रक के चपेट मेंं आ गया.घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस दोनों जख्मियांे को पुलिस जीप से इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. इसी बीच पिन्टु की मौत रास्तेे में ही हो गयी. जख्मी सुशील का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.