15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल कर्मियों ने फंूका पुतला

/रफोटो संख्या- 18परिचय- जीएम व एजीएम का पुतला दहन करते बीएसएनएल कर्मी. दरभंगा. भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रामलखन दास एवं राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोरचा के राष्ट्रीय संयोजक आरके दत्ता के नेतृत्व में बीएसएनएल से कथित रूप में बिना वजह हटाये गये कैजुअल मजदूरों ने कर्पूरी चौक पर जीएम एवं एजीएम का पुतला दहन […]

/रफोटो संख्या- 18परिचय- जीएम व एजीएम का पुतला दहन करते बीएसएनएल कर्मी. दरभंगा. भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रामलखन दास एवं राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोरचा के राष्ट्रीय संयोजक आरके दत्ता के नेतृत्व में बीएसएनएल से कथित रूप में बिना वजह हटाये गये कैजुअल मजदूरों ने कर्पूरी चौक पर जीएम एवं एजीएम का पुतला दहन एवं प्रतिरोध मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया. इस अवसर पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एके सिन्हा की अध्यक्षता व वीसी ठाकुर के संचालन में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीएसएनएल दरभंगा के जीएम एवं एजीएम की कथित मनमानी एवं लालफीताशाही के कारण वर्षों से कार्यरत कैजुअल मजदूरों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. मजदूरों द्वारा चार दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन एवं धरना पर रहने के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है. आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी. सभा में मजदूरों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़कर अपना हक छीन लेंगे इस अवसर पर वक्ताओं में मुख्य रूप से नागरिक अधिकार मोरचा के अध्यक्ष श्याम प्रसाद तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संघ से उदय प्रकाश रंजन, प्रमोद चौधरी, संतो सदा, उपेंद्र सदा, संतोष कुमार, एके चक्रवर्ती, नरेंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें