कन्या विवाह योजना शिविर में अफरा-तफरी

जाले. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसम भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित कन्या विवाह योजना का शिविर अफरा-तफरी भरे माहौल में आयोजित हुआ़ इसमें सभी पंचायतों से काफी संख्या में लाभुक उपस्थित हुये़ परंतु पदाधिकारियों की उदासीनता से योजना की राशि का वितरण शिविर के माध्यम से सफल नहीं हो सका़ मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:03 PM

जाले. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसम भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित कन्या विवाह योजना का शिविर अफरा-तफरी भरे माहौल में आयोजित हुआ़ इसमें सभी पंचायतों से काफी संख्या में लाभुक उपस्थित हुये़ परंतु पदाधिकारियों की उदासीनता से योजना की राशि का वितरण शिविर के माध्यम से सफल नहीं हो सका़ मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ महेश चन्द्र एवं बीएसएस पप्पु कुमार के द्वारा किया गया़ एक दो चेक वितरण के उपरांत बीडीओ भी जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक के लिए प्रस्थान कर गये. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी़ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से प्रखंड कर्मी उदासीन थे़ शिविर में लाभार्थी इधर से उधर भटकते रहे़ जिसे चेक मिला वे चहक रहे थे, जिन्हें नहीं मिला वे मायूस देखे गए़ विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शिविर में उपस्थापित अधिकांश चेक पर हस्ताक्षर भी न हो सके थे, जिसके चलते अधिकांश लाभुकों को खाली हाथ लौटना पड़ा़

Next Article

Exit mobile version