कैंपस- एआइडीएसओ ने मनायी आजाद की जयंती
दरभंगा. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में नाका पांच के निकट शुक्रवार को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. ललित कुमार की अध्यक्षता में इस अवसर पर संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर आयोजितदरभंगा. सरयुग डेंटल कॉलेज एवं माता आर देवी डंेटल […]
दरभंगा. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में नाका पांच के निकट शुक्रवार को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. ललित कुमार की अध्यक्षता में इस अवसर पर संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर आयोजितदरभंगा. सरयुग डेंटल कॉलेज एवं माता आर देवी डंेटल अस्पताल के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग की ओर से शुक्रवार को गौंसाघाट गांव में एक दिवसीय मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों के दांतों की जांच की गयी. साथ ही आवश्यक सलाह दिये गये. शिविर में डा. नीतेश क मल, डा. अमित कु मार, डा. भूमिक ा कमल बदियानी, डा. जीवेश रंजन, डा. यशवंत सहित जिला पार्षद अशोक कुमार का अहम योगदान रहा. मौके पर डा. दीपक, डा. वसुंधरा, डा. प्रतिभा, डा. पूजा, डा. पल्लवी, डा. पंकज, डा. साकिब अली, डा. मेहरुनिशा, डा. यामिनी, डा. श्यामभवी आदि उपस्थित थी.