वाहन चेकिंग में 15 धराये
सदर, दरभंगा. विभिन्न थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कई जगहो ंपर वाहन चेकिंग कर 15 गाडि़यों ने नौ हजार रुपये जुर्माना वसूले. सदर थाना पुलिस ने गौसाघाट में वाहन चेकिंग अभियान में पांच मोटरसाइकिल मालिकों से तीन हजार रुपये वसूले. इधर मब्बी पुलिस ने कतौल मोड़, शीशो पूर्वी एवं पश्चिमी में 10 वाहन मालिकों […]
सदर, दरभंगा. विभिन्न थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कई जगहो ंपर वाहन चेकिंग कर 15 गाडि़यों ने नौ हजार रुपये जुर्माना वसूले. सदर थाना पुलिस ने गौसाघाट में वाहन चेकिंग अभियान में पांच मोटरसाइकिल मालिकों से तीन हजार रुपये वसूले. इधर मब्बी पुलिस ने कतौल मोड़, शीशो पूर्वी एवं पश्चिमी में 10 वाहन मालिकों से छह हजार रुपये वसूले.