लहेरियासराय पब्लिक स्कूल में आनंद मेला आयोजित

छात्रों ने किया विज्ञान व कला के मॉडलों को प्रदर्शनदरभंगा. बलभद्रपुर स्थित लहेरियासराय पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान-कला प्रदर्शनी सह आनंद मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम साइंस क ॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. लालमोहन झा ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रुप में लनामिवि के प्राचीन भारतीय इतिहास विभागाध्यक्ष डा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 10:03 PM

छात्रों ने किया विज्ञान व कला के मॉडलों को प्रदर्शनदरभंगा. बलभद्रपुर स्थित लहेरियासराय पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान-कला प्रदर्शनी सह आनंद मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम साइंस क ॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. लालमोहन झा ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रुप में लनामिवि के प्राचीन भारतीय इतिहास विभागाध्यक्ष डा. मदनमोहन मिश्रा उपस्थित थे. इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने विज्ञान व कला के कई मॉडलों का प्रदर्शन किया. उसमें प्रिज्म के द्वारा प्रकाश का अपवर्त्तन, चूना पानी से कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड व कार्बन डाइआक्साइड बनना, प्रकाश संश्लेषण, जल में पदार्थों के विलय व अविलय की जांच आदि मॉडलों को सराहा गया. साथ ही बच्चे द्वारा बनाये गये विभिन्न कलाकृतियों ने केदारनाथ के भू स्खलन का दृश्य, अमेरिका का ह्वाइट हाउस, ताजमहल, जामामस्जिद, राष्ट्रपति भवन, आदि एवं चार्टों में मिथिला पेंटिंग, आवर्त्तसारणी, परिसंचरण तंत्र आदि को सराहना मिली. इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्रों प्रिंस, अविनाश, सीमा, शिवानी, कोमल, वैष्णवी, वंशिका, आदित्य, मनीष, रजनीश, इशिका, केशवनाथ, हैप्पी घोष, सहित शिक्षक राजेश कुमार चौधरी, सुरभि घोषाल, सूर्यप्रभाकर सिंह, सरिता श्रीवास्तव आदि का प्रमुख योगदान रहा. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उषा झा ने आगत अतिथियों को स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version