एक दिन के शिशु को साथ में ले केन्द्र पर पहंुच दिया परीक्षा

फोटो फारवार्डेड : फर्स पर लिटाकर बच्चे को परीक्षा देती छात्रा बिरौल . सुपौल बाजार के ओंकार उच्च विद्यालय में परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को एक दिन पहले पीएचसी में प्रसव हो गया. उसको परीक्षा के दौरान विद्यालय प्रशासन की ओर से पूरी मदद दी गयी. मालूम हो कि राधा कृष्ण कॉलेज लगमा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:03 PM

फोटो फारवार्डेड : फर्स पर लिटाकर बच्चे को परीक्षा देती छात्रा बिरौल . सुपौल बाजार के ओंकार उच्च विद्यालय में परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को एक दिन पहले पीएचसी में प्रसव हो गया. उसको परीक्षा के दौरान विद्यालय प्रशासन की ओर से पूरी मदद दी गयी. मालूम हो कि राधा कृष्ण कॉलेज लगमा की छात्रा राधा कुमारी रोल नंबर 30235 और रोल कोड 61045 बताया गया. जिसको परीक्षा से एक दिन पहले पीएचसी बिरौल में एक शिशु को जन्म दिया. उसको परिजन को लगा कि उसकी परीक्षा इस बार लेप्स कर जायेगी. उसने बीइओ शालिक राम शर्मा से गुहार लगायी कि कैसे भी मेरी छात्रा को परीक्षा में शामिल कर लिया जाय. इस परिजन को गुहार को देखकर बीईओ को दया आ गयी और केन्द्राधीक्षक नसीम अहमद को पूरी तरह से सहयोग करने का निर्देश दिया. इधर परीक्षार्थी को रिक्शा से ले आया गया और उसने अपने शिशु को फर्स पर सुलाकर परीक्षा में भाग लिया. इसकी सहायता में वीक्षक जुट रहे.

Next Article

Exit mobile version