कृपया आम बजट में जोड़ दें
आम बजट से प्रभावित होगा घरेलू बजटसेवा कर में वृद्धि तथा कुछ नये अन्य प्रावधानों के फलस्वरुप एक ओर गृह व्यवस्था मंहगी होगी तो दूसरी ओर आयकर में छूट की सीमा नहीं बढ़ाने से लोगों पर विशेषकर वेतनभोगी महिलाओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और पूरा परिवार प्रभावित होगा. बजट में महिला सुरक्षा की चर्चा की […]
आम बजट से प्रभावित होगा घरेलू बजटसेवा कर में वृद्धि तथा कुछ नये अन्य प्रावधानों के फलस्वरुप एक ओर गृह व्यवस्था मंहगी होगी तो दूसरी ओर आयकर में छूट की सीमा नहीं बढ़ाने से लोगों पर विशेषकर वेतनभोगी महिलाओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और पूरा परिवार प्रभावित होगा. बजट में महिला सुरक्षा की चर्चा की गई पर उसपर बजट प्रावधान दिशाहीन है. कृषि क्षेत्र लोगों को भोजन व पोषण की आपूर्त्ति करता है पर कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने की दिशा में कोई ठोस उपाय नहीं किये गये. हालांकि बजट में उद्योग को बढ़ावा दिया गया है जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. वहीं सेवाकर में वृद्धि किये जाने से अप्रत्यक्ष रुप से महंगाई में वृद्धि ही होगी. वैसे कालाधन के संदर्भ में कुछ प्रावधान बजट में किया गया है जो आर्थिक गति को तेज करने में सहायक हो सकता है.डॉ ईशा सिंहाविभागाध्यक्ष पीजी गृह विज्ञान विभागलनामिवि