शिविर में रहा अफरातफरी का माहौल
बिरौल . प्रखंड के भवानीपुर गांव में आधार कार्ड शिविर में शनिवार को अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने इस माहौल को काबू में लाने का काफी प्रयास किया. इसके बाद आधार कार्ड बनना शुरू हुआ. हुआ यूं कि महमुदा पंचायत के लोग अचानक भवानीपूर में चल रहे आधार कार्ड के […]
बिरौल . प्रखंड के भवानीपुर गांव में आधार कार्ड शिविर में शनिवार को अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने इस माहौल को काबू में लाने का काफी प्रयास किया. इसके बाद आधार कार्ड बनना शुरू हुआ. हुआ यूं कि महमुदा पंचायत के लोग अचानक भवानीपूर में चल रहे आधार कार्ड के शिविर में आ धमके. इससे काफी भीड़ बढ़ गयी और अपना अपना आधार कार्ड बनवाने में जोड़ तोड़ करने लगे. इससे दोनों पंचायत के लोग आपस में भीड़ गये लेकिन स्थानीय लोगों के सुझबूझ से मामला को शांत करवाया. इधर, विकास कुमार झा,जगदीश झा , निर्मल चौधरी , गुडु मिश्र ने बताया कि भवानीपुर गांव को तीन पंचायत में बांट दिया जा चुका है. लोग समझे नहीं और आधार कार्ड बनवाने में आ धमके. इससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इधर लोगों ने बीडीओ और मुखिया से जब इस बात की शिकायत की तो उन्होंने बताया कि पंचायतवार आधार कार्ड का रोस्टर प्रकाशित किया गया है. इसमें सिर्फ भवानीपुर गांव का ही आधार कार्ड बनेगा. इसके बाद महमुदा पंचायत का आधार कार्ड बनेगा. बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि दूसरे पंचायत के लोग इसमें हुड़दंग मचायेंगे तो प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.