सेवानिवृत्ति पर शिक्षक सम्मानित
कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मसानखोन में शनिवार को कवि गौड़ीशंकर मिश्र बैद्यजी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित त्रिवेणीकांत झा को बीडीओ विवेक रंजन, बीइओ कौलेश शर्मा ने सम्मानित किया. शिक्षक संतोष कुमार खां के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते बीइओ श्री शर्मा, बीडीओ श्री रंजन ने विद्यालय […]
कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मसानखोन में शनिवार को कवि गौड़ीशंकर मिश्र बैद्यजी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित त्रिवेणीकांत झा को बीडीओ विवेक रंजन, बीइओ कौलेश शर्मा ने सम्मानित किया. शिक्षक संतोष कुमार खां के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते बीइओ श्री शर्मा, बीडीओ श्री रंजन ने विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक श्री झा के उत्कृष्ट, स्वच्छ एवं बेदाग सेवा को लेकर सराहना की. विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित विद्यालय के छात्रों ने अपने बीच से जा रहे शिक्षक के प्रति भाव विहवल हो चुके थे. छात्रों ने इस अवसर पर श्री झा को फूल मालाओं से लादकर विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दिया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक मदन कुमार, बीआरसी रूस्तम अंसारी, गौड़ी कमती, अनंत कुंवर, अभिभावक राजेश्वर सिंह, दिलीप सिंह, राम साह, शिक्षक सुशील झा, रवींद्र मोहद पाठक, गोविंद कुमार सहित अनेक शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे.