आधा दर्जन सेविकाओं से जवाब-तलब

कुशेश्वरस्थान . बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शोभा रानी की अध्यक्षता में सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. इसमें केंद्रबार मासिक समीक्षा की गयी. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का फार्म दो दिनों के अंदर जमा करने, परवरिश योजना के जमा किये गये फार्म के आवेदकों का बैंक खाता खुलवाने एवं परवरिश योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:03 PM

कुशेश्वरस्थान . बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शोभा रानी की अध्यक्षता में सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. इसमें केंद्रबार मासिक समीक्षा की गयी. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का फार्म दो दिनों के अंदर जमा करने, परवरिश योजना के जमा किये गये फार्म के आवेदकों का बैंक खाता खुलवाने एवं परवरिश योजना के तहत पोषक क्षेत्र, एचआइबी पीडि़त, कुष्ठ रोग से ग्रसित एवं अनाथों को चिह्नित कर विहित फार्म आवेदन लेकर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. वहीं समीक्षा के दौरान बार-बार निर्देश के बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाने वाली आधा दर्जन सेविका तथा बैठक से गायब रहने वाली सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी लिखे जाने की बात कही. वहीं बैठक को संबोधित करते सीओ हेमंत कुमार झा ने परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की नसीहत दिया. साथ ही एलएस द्वारा मासिक निरीक्षण प्रतिवेदन नहीं दिये जाने को लेकर वरीय पदाधिकारी को लिखे जाने की बात सीडीपीओ ने कही. मौके पर एलएस एवं अनेक सेविका उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version