कला जत्था ने किया जागरूक
बिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत लोक शिखा केंद्रों पर सांस्कृतिक जत्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया. सांस्कृतिक जत्था कलाकारों ने अपने कुशल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अशिक्षा एक अभिशाप किस प्रकार है इसके प्रति लोगों को आकर्षित कर साक्षरता एवं समावेशी विकास जागरूक किया. […]
बिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत लोक शिखा केंद्रों पर सांस्कृतिक जत्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया. सांस्कृतिक जत्था कलाकारों ने अपने कुशल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अशिक्षा एक अभिशाप किस प्रकार है इसके प्रति लोगों को आकर्षित कर साक्षरता एवं समावेशी विकास जागरूक किया. मालूम हो कि यह कार्यक्रम 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगा. इस मौके पर केआरपी राम सुरेश राय, प्रखंड समन्वयक महावीर चौपाल, टीम लीडर तुलसी प्रसाद साफी सहित अन्य कलाकार मौजूद थे.