विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

/रफोटो सड़क का षिलान्यास करते विघायक श्री ठाकुरबहेड़ी. विधायक गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को समधपुरा पंचायत में मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनने वाली दो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क एवं पुलों का जाल बिछा दिया है. फिर भी बहुत कुछ करना अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

/रफोटो सड़क का षिलान्यास करते विघायक श्री ठाकुरबहेड़ी. विधायक गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को समधपुरा पंचायत में मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनने वाली दो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क एवं पुलों का जाल बिछा दिया है. फिर भी बहुत कुछ करना अभी बाकी है. श्री ठाकुर ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा बजट उन्होंने पहले कभी नही देखा था. यह देश की विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्हांेने कहा कि समधपुरा सुरेश दास के घर से पकड़ी तक 2500 मीटर सड़क के निर्माण पर 2़83 करोड़ एवं बकमंडल पीडब्ल्यूडी से गांव तक 1025 मीटर सड़क पर 82़ 05 लाख की लागत आयेगी. इसका निर्माण शीघ्र शुरु किया जायेगा. इस मौके पर विभाग के सहायक अभियंता के अलावे पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो, लालबहादुर सिंह, वकील लाल देव, विमल झा, रमेश झा, प्रदीप गुप्ता, असर्फी शर्मा आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version